लो अब इजरायल ने कर दिया यमन पर बड़ा हमला

इजरायल ने ईरान समर्थित यमन के हूती के विद्रोहियों के ठिकानों को तबाह किया। इजरायल ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई बंदरगाहों और कई प्रमुख जगहों पर मिसाइलें दागी है। इजरायल पर हूती विद्रोहियों के हमले के बाद ये इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई थी। जिसमें आई़डीएफ ने हूती ठिकानों को निशाना बनाया और लगातार हवाई हमले किए। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेदा, रास ईसा और सालिफ बंदरगाहों के साथ-साथ रास कनातिब ऊर्जा संयंत्र पर हमले किए। उसने कहा कि इन बंदरगाहों का इस्तेमाल हूतियों द्वारा ईरान की सरकार से हथियार लाने के लिए किया जाता है। ये हथियार फिर इजराइल और उसके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में इस्तेमाल किए जाते हैं।