सतना l दलहन विकास निदेशालय भोपाल के संयुक्त संचालक डॉ. एके शिवहरे द्वारा दलहन फसलों की तकनीकी जानकारी एवं दलहनी फसलों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सोमवार को सतना एवं मैहर जिले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक डॉ. एके शिवहरे ने विभाग द्वारा संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा तथा अन्य केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड अंतर्गत सोहावल, नागौद, मैहर, उचेहरा एवं मझगवां में निरीक्षण कर कृषकों से कृषि से संबंधित चर्चा कर जानकारी दी गई। संयुक्त संचालक डॉ. एके शिवहरे ने निरीक्षण के दौरान कृषकों से दलहनी फसलों की वास्तविक स्थिति एवं कृषकों के रुझान को जाना एवं कृषकों के खेतों में डाले गये प्रदर्शनों का अवलोकन किया। उन्होंने कृषकों को समन्वित कीट एवं पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण, उर्वरकों का संतुलित उपयोग तथा दलहनी फसलों को बढ़ावा देने की सलाह भी दी। डॉ. शिवहरे ने विकासखण्ड सोहावल के ग्राम धौरहरा, नागौद के ग्राम रेरुआ कला, जसो, गौरा, मैहर के ग्राम इटमा, महेदर, उचेहरा के ग्राम सेमरी, कुर्मिहाई, भटनवारा, भरहुत एवं विकासखण्ड मझगवां के पटनी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम महेदर में संचालित टोमैटो कैचप प्लान्ट की प्रोसेसिंग युनिट का अवलोकन किया एवं युनिट के संचालक से कैचप निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। इसी प्रकार उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां में वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सहयोग से मशरूम उत्पादन इकाई, पेठा एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई तथा मिलेट्स प्रोसेसिंग युनिट के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, पॉली हाउस एवं बीज उत्पादन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ली। ग्राम पटनी में वनपट्टाधारी कृषकों से विभाग द्वारा प्रदाय निःशुल्क मसूर बीज मिनीकिट की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, परियोजना संचालक आत्मा राजेश कुमार त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि राम सिंह बागरी, जिला परामर्शदाता खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना सुबोध कुमार जैन, विकासखण्ड सोहावल, नागौद, मैहर, उचेहरा एवं मझगवां के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित ग्रामों के कृषक उपस्थित रहे।