भोपाल l विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने पर सबसे पहले सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव ने शपथ ली। दोनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई। विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन नहीं पहुंचे। इसलिए उन्होंने शपथ नहीं ली। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुल्क, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत अन्य सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।