भोपाल l उमरिया जिले के ग्राम लोधा निवासी पद्मश्री जोधइया बाई समेत सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर सदन ने श्रद्धांजलि दी। सदन ने पूर्व सांसद प्रभात झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री के नटवर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा, उद्योगपति एवं समाजेसवी रतन नवन टाटा, पूर्व सदस्य विजय सिंह, कैप्टन जयपाल सिंह, महेश प्रसाद मिश्र, चौधरी गंभीर सिंह, भारत सिंह, आरिफ अकील, बैजनाथ सिंह, नंदाराम सोरी और सिक्किम के पाक्योंग में सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।