खाद संकट पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

भोपाल l विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस ने खाद संकट को लेकर सरकार पर चर्चा नहीं कराने के आरोप लगा कर सदन से वॉकआउट कर दिया। शून्यकाल में नेता प्रतिपपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट पर चर्चा कराने का मुद्दा उठाया। इस बीच, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश के उदय के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए पाक सैनिकों के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की बात कही। इस पर विपक्ष ने खाद संकट के मुद्दे को भटकाने का आरोप लगा कर शोर शराबा शुरू कर दिया, इसके बाद सदन से वॉक आउट कर दिया। वहीं, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा उठाया। विधानसभा के शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है। वह बोवनी नहीं कर पा रहे। सरकार खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही। सरकार बार-बार यूक्रेन की बात करती है। सरकार क्यों नहीं मैक्सिको या मोरक्को से बुलवा पाई। सरकार ब्राजीन से बुलवा पाई। वहां से हमारे यहां इम्पोर्ट होता था। सरकार इस पर बात ही नहीं करना चाहती। अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को चर्चा के लिए विषय लगा होने की बात कहते हुए चर्चा कराने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चर्चा होती रहेगी सरकार तत्काल क्या व्यवस्था कराएगी।