भोपाल l प्रश्नकाल में दो ही प्रश्न हुए। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा प्रश्नकाल में उठाया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनको गलत जानकारी दी गई। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी स्वीकारा की गलत जानकारी दी गई थी, लेकिन अब उसे ठीक कर दिया गया है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में राघौगढ़ के डिग्री कॉलेज को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि वहां एमएससी फिजिक्स और एमएससी केमेस्ट्री कोर्स चल रहा है। जबकि वहां पर ये कोर्स चल ही नहीं रहे है। मंत्री ने स्वीकार किया कि गलत जानकारी दी गई थी और गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ध्यानकर्षण में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा। इसके बाद दन की कार्रवाई तेज से हुई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।