दमोह l पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने कहा मेरे दिल और दिमाग में एक महत्वपूर्ण योजना थी, तीन दिन पहले मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा केंद्र सरकार की योजना है, कि एक राज्य से दूसरे राज्य की नदियों को जोड़ना है, नदी को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार 90 प्रतिशत पैसा देती है और 10 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार का लगता है। प्रधानमंत्री जी ने एक नई घोषणा की है कि राज्य के अंदर की नदी से नदी को जोड़ने के काम करेंगे तो उसमें भी हम 90 प्रतिशत राशि देंगे।

            उन्होंने कहा हमारी एक महत्वपूर्ण योजना नर्मदा नदी को सुनार-कोपरा से जोड़ने की है। उस दिन सागर संभाग की बैठक में बुंदेलखंड के सारे विधायक थे, बैठक में कहा हमारी महत्वपूर्ण योजना बाकी है यदि इसमें सरकार की मंजूरी मिलेगी तो बहुत अच्छा होगा। यदि यह हो गया तो नर्मदा मैया की परिक्रमा करने पूरे देश में जाते हैं, नर्मदा मैया हमारे यहां आ जायेंगी। उन्होंने कहा सरकार लगातार काम कर रही है, सभी के कल्याण, जन कल्याण के लिए चिंतित है और करेगी भी।