भोपाल। आज मालवीय नगर,पंचानन भवन स्थित एमपी एग्रो के निगम मुख्यालय पर   निगम के संचालक मंडल (बोर्ड) की समीक्षा बैठक  आयोजित की गई। सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री एवं एमपी एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष श्री नारायन सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित एम.पी.एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बोर्ड की समीक्षा की गई। मंत्री श्री कुशवाह ने संचालक मंडल की बैठक में बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा की। निगम की 198वीं बैठक में बोर्ड  के अध्यक्ष एवं मंत्री श्री कुशवाह ने एम.पी.एग्रो एवं बोर्ड की गतिविधियों तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।  समीक्षा बैठक के अवसर पर एम.पी. एग्रो संचालक मंडल के सदस्यगण सर्वश्री चंद्रभान सिंह यादव मुरैना, सिम्मी गुर्जर नर्मदापुरम, निगम के प्रबंध संचालक श्री दिलीप कुमार, महाप्रबंधक श्री एस. के. विधान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।