विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विदिशा एसडीएम व कृषि उपज मंडी विदिशा के भारसाधक अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा और मंडी सचिव श्रीमती नीलकमल वैद्य के द्वारा गत रात्रि में औचक निरीक्षण कर अवैध कृषि उपज परिवहन, मंडी शुल्क अपवंचन को रोकने के उद्वेश्य से निरीक्षण के दौरान दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा ने उडनदस्ता के साथ की गई कार्यवाही की जानकारी देेते हुए विदिशा कृषि उपज मंडी सचिव श्रीमती नीलकमल वैद्य ने बताया कि दो प्रकरणो में 62 हजार रूपए की वसूली की गई है जिसमें मंडी शुल्क की राशि पचास हजार रूपए, निराश्रित शुल्क दस हजार रूपए एवं प्रशमन समझौता शुल्क दो हजार रूपए शामिल है। उडनदस्ता दल में सहायक उप निरीक्षक द्वय श्री दिनेश मर्सकोले, श्री रत्नेश जैन के अलावा सुरक्षा कर्मी व सहायक ग्रेड तीन साथ मौजूद रहें।