विदिशा l आईटीसी चैपाल सागर परिसर में राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास अधिकारी सह संचालक श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, श्री सुरेश कुमार सिसोदिया इफको कम्पनी के शाखा प्रबंधक श्री मानेद्र प्रताप सिंह एवं भोपाल से आए रिटेल ऑफिसर निखिल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन चित्र पर माल्यार्पण के साथ अतिथियों और किसान भाइयों का स्वागत किया गया संयुक्त संचालक अधिकारी श्री महेंद्र ठाकुर ने किसानों को अपने खेत की मिट्टी परीक्षण करने और शासन द्वारा चलाई जा रही जानकारियों से अवगत कराया एवं जैविक खेती के बारे में जागरूक होने को कहा तथा नैनो यूरिया डीएपी के बारे में उसमें होने वाले लाभ का जिक्र किया। ड्रोन के द्वारा अधिक से अधिक इस्तेमाल और शासन द्वारा निर्धारित सब्सिडी के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। किसान भाईयों से कहा गया कि कम से कम कीटनाशक का प्रयोग करें ताकि खेती की ओर उर्वरक शक्ति बरकरार रहे इफको मैनेजर श्री मनेद्र प्रताप सिंह द्वारा नैनो यूरिया एवं डीएपी के बारे में किसानों को उपयोग करने की सलाह दी साथ ही उत्कर्ष किसानों को पुरस्कृत किया गया। अंत में आईटीसी प्रतिनिधि श्री रितेश व्यास और श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा सभी किसानों का आभार व्यक्त किया गया।