वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

सीहोर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सीहोर विकासखंड में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भारतसिंह देवड़ा को कदाचरण लिए निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश के अनुसार श्री भारतसिंह देवड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवेहलना करने एवं कदाचरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री भारतसिंह देवड़ा का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बुधनी निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
श्री भारतसिंह देवड़ा के निलंबन के पश्चात श्री कमलसिंह ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी सीहोर को उनके वर्तमान कार्य के साथ ही सीहोर विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।