कृषि एवं कृषि आधारित आजीविका के चार कॉम्पोनेंट विषय पर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर l आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के समस्त अधिकारियों को जिले में कृषि एवं कृषि आधारित आजीविका के चार कॉम्पोनेंट विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत भवन के सभागृह में सम्पन्न कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, उप संचालक कृषि श्री शिव सिंह राजपूत, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अरुण शुक्ला, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सहयोगी संस्था एनसीएचएसई तथा डीएससी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एनसीएचएसई संस्था के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेश वर्मा द्वारा चार कॉम्पोनेंट जलवायु आधारित खेती, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, आजीविका के विभिन्न आयाम और संस्थागत सहयोग एवं विकास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अन्त में श्री राजेश वर्मा द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।