13 वां उन्नत पाठ्यक्रम में जिले के कृषि वैज्ञानिक ने की सहभागिता

बुरहानपुर ,13 वां उन्नत पाठ्यक्रम का आयोजन करनाल एवं लुधियाना में हुआ। यह आयोजन बोरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रहा। जिसमें विभिन्न देशों के वैज्ञानिकगण शामिल हुए। आयोजित पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर से कृषि वैज्ञानिक श्री भूपेंद्र सिंह ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में सुरक्षित खेती की विभिन्न तकनीकों, कृषि में ड्रोन का उपयोग और जलवायु परिवर्तन इत्यादि के बारें में बताया गया।