धान उपार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

जबलपुर l अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में धान उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में बनाये गये सभी धान उपार्जन केन्द्र में खरीदी की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर समस्याओं को जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपार्जित धान वेयर हाउस में सुरक्षित पहुंच जायें। एक्सेपटेंस जारी हो जायें और किसानों का भुगतान सुनिश्चित हो जाये। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि धान उपार्जन के भुगतान में प्रगति लायें, जिससे किसान परेशान न हो। इस दिशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपर कलेक्टर ने उपार्जन कार्य में व्यवधान पैदा करने वाले सर्वेयर्स के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धान उपार्जन प्रक्रिया में आने वाले विभिन्न घटकों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित हो। कहीं भी व्यवधान की स्थिति नहीं होनी चाहिए। अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने इस दौरान हर खरीदी केन्द्र से कितना उपार्जित धान वेयर हाउस में रखा जा चुका है इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी केन्द्रों में एक्सेप्टेंस की स्थिति में सुधार करें। कहीं भी एक्सेप्टेंस जीरो न रहे।