सिवनी l किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्‍य से शासन द्वारा कृषि लागत को कम करने के साथ ही कृषि उत्‍पाद का उचित मूल्‍य किसानों को दिलाने की दिशा में विभिन्‍न योजनाऐं क्रियान्वित की जा रही है। जिनका लाभ लेकर प्रदेश के किसान बेहतर आय अर्जित कर रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण  सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के ग्राम मरारी टोला के किसान रामचरण पंचेश्वर का भी है। जिन्‍होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर अपने छोटे रकबे में ड्रिप सिस्‍टम लगाया है। इस वर्ष कृषक श्री रामचरण पंचेश्‍वर ने ड्रिप सिस्‍टम से करेला की फसल उत्‍पादित कर पहले से लगभग ढाई गुना आय प्राप्‍त की है।            किसान रामचरण पंचेश्वर बताते हैं कि उन्‍होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर अपनी 1.00 एकड भूमि में ड्रिप सिंचाई संयंत्र स्‍थापित किया है। उन्‍होंने वर्ष 2023-24 से परंपरागत खेती करने के बजाय ड्रिप पद्धति से करेले की खेती प्रारंभ की है। पहले जहां किसान परंपरागत बहाव पद्ध‍ति से करेले की खेती में सिंचाई करने पर उन्‍हें अधिक पानी की आवश्‍यकता होती थी तथा उत्‍पादन भी कम होता था, वही सिंचाई कार्य में मजदूरी का व्‍यय भी अधिक आता था। परंपरागत तरीके से सिंचाई कर कृषक रामचरण पूर्व में एक एकड़ में 15 क्विंटल करेले का उत्पादन लेकर लगभग 60 हजार रुपए की कुल आय प्राप्त किया करते थे। ड्रिप संयंत्र स्‍थापित करने के उपरांत कृषक रामचरण उसी एक एकड़ भूमि से 40 क्विंटल करेले का उत्पादन लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं।      किसान रामचरण पंचेश्वर उनकी कृषि आय में हुई वृद्धि से अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं।वह आस-पास के परिचित कृषकों को भी नवतकनीकी अपनाकर कृषि कार्य करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। वह शासन से मिले सहयोग के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित करते हैं।