किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना का जिले में सोमवार को प्रथम आगमन पर देर रात्रि सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा फूलमाला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, महाराजपुर विधायक श्री कामाख्या प्रताप सिंह, बिजावर विधायक श्री राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक बड़ामलहरा श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री चंद्रभान सिंह गौतम, श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों में एसडीएम श्री अखिल राठौर, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। मंत्री श्री कंषाना ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले केन बेतवा परियोजना के भूमिपूजन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। तदोपरान्त खजुराहो के लिए रवाना हुए।