दमोह l पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 25 दिसंबर 2024 को शाम 04 बजे जरारूधाम "गौ-अभ्यारण"में अटल जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में अटल किसान प्रशिक्षण केंद्र जैविक खाद दमोह प्रोडक्शन यूनिट और अटल पर्यटक पथ का उद्घाटन करेंगे।