दमोह l संस्कृतिपर्यटनधार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा बुंदेली जलवा महोत्सव के आयोजक संजय सरवरिया को बहुत-बहुत बधाई देता हूंबहुत ही अच्छा कार्यक्रम उन्होंने आयोजित करवाया है। वास्तव में जो संस्कृति के रंग इन कार्यक्रमों में देखने मिला हैबहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम रहेइन कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लगता है कि मनुष्य चाहे तो कुछ भी कर सकता हैमलखंब का प्रोग्राम बहुत ही जबरदस्त था और भी नृत्य हुए जो कहीं ना कहीं भारतीय संस्कृति को प्रकट करने वाले नृत्य है। उन्होंने कहा हमारे बुंदेलखंड की संस्कृतिमध्य प्रदेश संस्कृति और देश की संस्कृति ऐसे ही आगे बढ़ती रहे। संजय सरवरिया इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करवाते रहे। निश्चित रूप से यदि आप संस्कृति मंत्रालय से सहयोग चाहेंगेसहयोग दिया जाएगा।

            प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने कहा बुंदेली जलवा महोत्सव का लगातार तेरवा वर्ष हैमैं कई कार्यक्रमों में गया हूं अच्छा आयोजन होता हैवास्तव में कला बहती हैलोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा संजय सरवरिया यह कार्यक्रम किसी से सहयोग लिए बिना करते हैंयह बहुत अच्छी बात हैउनके लिये मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई।

            सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा संजय सरवरिया हर वर्ष बुंदेली जलवा महोत्सव के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देते हैं और बाहर से दिल्लीमुंबईचंडीगढ़ से अलग-अलग प्रतिभाओं को यहां बुलाते हैंउनको मंच देते हैंइसके लिए आपको बधाई और साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा सबसे अच्छी बात है कि बिना सहयोग के केवल हमारी उपस्थिति ही आपका सहयोग रहता हैप्रभु से प्रार्थना करूंगा इस कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहेहर वर्ष सभी लोग यहां आते रहे।

            जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों और दर्शकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा संजय भैया का बहुत-बहुत धन्यवाद कि हम सभी को इस कार्यक्रम का एक हिस्सा बनायाहम सभी को यहां पर बुलाकर इतने अच्छे-अच्छे कार्यक्रम दिखाएंयहां पर ऐसे-ऐसे कलाकार आए हैं जो इंडिया गॉट टैलेंट और अमेरिका गॉट टैलेंट में गए हैंइसलिए यह भी एक इंटरनेशनल शो बन गया है।

            संजय सरवरिया ने कहा कि यदि आपके अंदर कुछ है और यदि आपको आगे बढ़ाना है तो उसके लिए जिद बहुत जरूरी हैजिद आपको बहुत आगे ले जाती है। उन्होंने कहा 13 साल पहले 2011 में पहला आयोजन किया थाआज यह तेरवा बुंदेली जलवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।