उमरिया - प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने करकेली विकासखण्ड के ग्राम किरनतालकला में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में गौशला भवन निर्माण लागत 38.05 लाख रूपये, पीएम जन योजना लागत 12 लाख रूपये की लागत से सुन्उंराटोला में बनें आंगनबाडी भवन तथा पीएम जन मन योजना के तहत धनगीटोला में 12 लाख रूपये की लागत से बने आंगनबाडी भवन का लोकार्पण किया तथा नवीन ताला निर्माण ग्राम पंचायत पठारी में 12.97 लाख रूपये , अतिरिक्त एवं अटल टिकिरिंग लैब लागत 32.60 लाख रूपये के निर्माण कार्याे का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं आयुष्मान कार्ड, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाभांवित भी किया।