बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना बुधवार को किरनापुर जनपद क्षेत्र के भ्रमण पर रहें। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों के अलावा सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र,रजेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रजेगांव में ही निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल और का भी निरीक्षण किया। सालेटेका उपार्जन केंद्र पर धान खरीदी के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्वेयर, केंद्र प्रभारी और नोडल अधिकारी से हैंडलिंग चालान तैयार करने तथा किसानों को भुगतान के लिए लगने वाले समय के साथ ही परिवहन के लिए तैयार धान में लगने वाले समय का आंकलन किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसान धान लेकर आता है तो उसके भुगतान में लगने वाले समय की चिंता केंद्र प्रभारी को भी करनी चाहिए। साथ ही परिवहन को लेकर भी शीघ्रता से कार्य हो इसकी परवाह भी। उन्होंने निर्देश है कि वेयर हॉउस/गोदाम स्तर पर खरीदी का लाभ लेते हुए किसानों को भुगतान में देरी नही हो। रजेगांव स्थित उपार्जन केंद्र पर उन्होंने नोडल अधिकारी से किसान के धान लेकर पहुँचने के बाद किस तरह से धान खरीदी की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस सब बातों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मीना ने केंद्रों पर बारदाने, टोल कांटा, स्लॉट बुक पंजी, खरीदी पावती के अलावा खरीदी से सम्बंधित संधारित किये जाने वाले दस्तावेज भी जाँचे। सर्वेयर द्वारा बताया गया कि मिलर्स द्वारा 30 हजार और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 35 हजार बारदाने उपलब्ध कराए गए है। कलेक्टर श्री मीना ने बारदानों की गुणवत्ता भी जानी।