जिला स्तरीय कृषि विकास प्लान के कार्यो की समीक्षा

विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले में कृषि सहित अन्य संवंद्ध विभागो की संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित कर विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुसार विदिशा जिले को कृषि के क्षेत्र में माॅडल के रूप में विकसित करने हेतु किए जाने वाले प्रबंधो, उपायो के अनुसार क्रियान्वयन के लिए वार्षिक, पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार की जायें।
कलेक्टर श्री सिंह ने अब तक विभागवार क्या तैयारियां की गई है कि पृथक-पृथक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विजन डाक्यूमेंट के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि को निर्देश्ति किया है कि आगामी बैठक के आयेाजन पूर्व सभी विभाग क्रमशः उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, काॅ-आपरेटिव, सिंचाई, ऊर्जा, मंडी, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय सहित अन्य विभागो की संयुक्त जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने वार्षिक एक्शन प्लान में तमाम बिन्दु समाहित हो ताकि किसी भी क्लस्टर मंें क्रियान्वयन के दौरान अवरोध ना हो। होने वाली प्लानिंग में मौलिक, भौगोलिक परिस्थितियों को समाहित करते हुए प्रति परिवार आमदनी में वृद्धि हो के उपाय स्पष्ट रूप से रेखंाकित किए जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने वार्षिक प्लान तैयार करने के संबंध में निर्देेशित किया है कि विकासखण्ड स्तरों पर कार्यशालाएं आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्षिक प्लान में सम्मिलित होने वाली बिन्दुओं पर चर्चा कर समाहित करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के नेतृत्व में क्रियान्वित किया जाएगा किन्तु अन्य सभी विभाग भी इन खण्ड स्तरीय कार्यशालाओं में शामिल होकर विभाग से संबंधित सुझावो को अमल करेंगे। हरेक विकासखण्ड में इस प्रकार के आयोजन के उपरांत जिला स्तरीय कार्यशाला में एकजाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि जनप्रतिनिधियों के सुझावो को भी वार्षिक एक्शन प्लान में स्थान मिल सकें और डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान सभी के सुझावो से सरोवर हो। इस दौरान बैंको के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खण्ड स्तरीय कार्यशालाओं में सहकारिता बैंक समिति के सदस्यों को भी उपस्थित होने के प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए काॅ-आपरेटिब बैंक के सीईओ को निर्देशित किया गया है।
पुस्तिका का विमोचन
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई पुस्तिका संभाव्यता युक्त ऋण योजना वर्ष 2025-26 का विमोचन किया। नाबार्ड की जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर ने क्रेडिट प्लान के संबंध में जानकारियां सांझा की।
कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ एनके शुक्ला, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जी गिरवाल, नाबार्ड बैंक के जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर, लीड बैंक आफीसर श्री बीएस बघेल के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के प्रतिनिधि और प्रगतिशील कृषक श्री थान सिंह यादव समेत अन्य मौजूद रहें।