विदिशा कृषि उपज मंडी परिसर में आने वाले सभी किसान बंधुओं को बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई गई है की जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी समिति की सचिव श्रीमती नीलकमल वेद ने बताया कि

                वर्तमान में कृषि उपज मण्डी समिति विदिशा में प्रतिदिन 45 से 55 हजार बोरे की आवक हो रही है जिसमें से 35 से 40 हजार बोरे की नीलामी प्रतिदिन संपादित की जाती है शेष 5 से 10 हजार बोरे की नीलाम अगले कार्यदिवस में संपादित कर दी जाती है। अतः अधिक से अधिक 02 कार्यदिवस में मण्डी में प्रवेश करने वाले कृषको की नीलामध्तौल करा दी जाती है।

   मण्डी प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई है एवं विभिन्न पाईंट पर सी.सी.टी.व्ही. केमरों के द्वारा भी निगरानी की जा रही है। विगत दिवसों में कृषकों द्वारा चोरी की कोई सूचनाध्शिकायत मण्डी कार्यालय में नही की गई है।

मण्डी में नियमों के बदलाव से संबंध कृषि उपज की नीलामी के समय में बदलाव से है अत्याधिक सर्दी होने के कारण 23 दिसम्बर से व्यापारियों के आग्रह पर नीलाम के समय में परिवर्तन किया गया है।

 मण्डी के मुख्य द्वार पर भोपाल सागर हाईवे रोड़ के निकट हुये गढ्ढो को मण्डी समिति द्वारा ठीक कराकर गढ्ढो की पुराई करा दी गई है।कृषि उपज मण्डी समिति विदिशा में कृषकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल हेतु प्याऊरोशनी हेतु पर्याप्त लाईटस्नानागार एवं शौचालयरात्रि में अलाव तथा पांच रूपये में भोजन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।