सीहोर lमध्यप्रदेशराज्य विपणन सहकारी संघ के महाप्रबंधक श्री योगेश जोशी ने सीहोर जिले के रेहटी एवं  भेरूंदा क्षेत्र के सोयाबीन उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सोयाबीन की नमी एवं गुणवत्ता तथा सोयाबीन खरीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोयाबीन की गुणवत्ता एवं 50 kg मानक भरती की जांच की। उन्होंने सभी समिति प्रबंधकोंसर्वेयरगोदाम मालिकों को केवल एफएक्यू गुणवत्ता की सोयाबीन की खरीदी करने एवं मानक भरती करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उपार्जन केंद्रों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। यदि उपार्जन कार्य में कोई कठिनाई आती हो तो तुरंत उसका निराकरण किया जाए।

 

      उन्होंने रेहटी स्थित एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस, मां रेवा वेयरहाउस हाल्याखेड़ी बालागांव, सुदामा वेयरहाउस गिलोर विपणन समिति, रामानंद वेयरहाउस वासुदेव समिति , श्रीराम वेयरहाउस पिपलानी समिति, मूलचंद वेयरहाउस बाइबोड़ी समिति उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।