रायसेन वन परिसर में आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम तथा किसान सम्मेलन के दौरान किसान भाईयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए बीमा के लिए प्रोत्साहित करने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व किसान भाईयों ने नुक्कड़ नाटक देखा व सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने सभी किसान भाईयों से प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर यह फसल बीमा कवच का काम करता है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से श्री रवेंद्र कुशवाहा, श्री जयदीप सिंह गौर तथा श्री विनय यादव द्वारा किसान भाईयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा बीमा कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।