देवास। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र देवास में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजेश यादव एवं श्री संजय दायमा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सचिन सिंपी की उपस्थिति किया गया।

     शुभारंभ अवसर पर जिला समन्वयक श्री सचिन सीपी द्वारा जन अभियान परिषद की भूमिका के संदर्भ में बताया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश यादव द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद गांव में विकास के नए आयाम खड़े कर रहा है तथा जन अभियान परिषद के माध्यम से युवाओं में देश भक्ति का भाव जागृत किया जा रहा है। जिससे की समाज में एक परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है।

     द्वितीय सत्र में जिला समन्वय सचिन शिप्पी द्वारा सोशल ऑडिट की प्रक्रिया और आयाम विषय पर विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को समझाया गया। श्री अमित जयसवाल जिला पंचायत देवास द्वारा आदर्श ग्राम विषय पर परिचर्चा की गई। श्री सुनील सुमन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किए जाने वाले तृतीय चरण के कार्यों के संबंध में जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। प्रथम दिवस के अंतिम सत्र सुमन वर्मा द्वारा साइबर सिक्योरिटी विषय पर उपस्थित प्रतिभागियों को चर्चा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम की जानकारी प्रदान की गई।