नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

बड़वानी / मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद बड़वानी द्वारा नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ है। इसमें जिले की 35 नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण द ग्रैंड सरस्वती पैलेस में हो रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में वनवासी कल्याण परिषद के संगठन मंत्री मिथून मकवाना और जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुश्री ज्योति वर्मा ने शुभारंभ कर उद्बोधन दिया ओर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। इसके पश्चात प्रथम सत्र में ठीकरी विकासखंड समन्वयक ने जन अभियान परिषद का परिचय औऱ योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। द्वितीय स्तर में उद्यानिकी विभाग के संतोष आर्य ने नर्सरी निर्माण का प्रशिक्षण क्षेत्रीय बोली में दिया। उन्होंने बताया कि आज के समय में नर्सरी एक व्यवसाय के रूप में विकसित हो रहा है। इसके लिए हमें नर्सरी निर्माण की बारिकियों को समझना होगा। हम अनेक प्रकार से पौधे तैयार कर सकते हैं, इसमें बीजोरोपण, कलम बांधकर (ग्राफ्टिंग) और ऊतक संवर्धन (टिशू कल्चर) शामिल है। तृतीय सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश राठौड़ ने संस्था पंजीकरण और आवश्यक दस्तावेज, प्रक्रिया व धारा 27,28 की जानकारी के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। चतुर्थ सत्र में नेतृत्व क्षमता विकास पर प्रशिक्षण दिया गया इसमे प्रशिक्षक के रूप में मनीष गुप्ता पहुंचे थे।वही पंचम सत्र में जैविक खेती का प्रशिक्षण कृषि विभाग एसएडीओ एमएस खरत और कृषि विभाग के विकासखंड समन्वय अंतिम दीक्षित ने नवांकुर संस्था प्रतिनिधियों को दिया। प्रशिक्षण के पहले दिन छटा सत्र आदर्श ग्राम एवं उसके विभिन्न आयाम विषय पर रहा इसमें प्रो. अनिल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय पाटी ने आदर्श ग्राम की संकल्पना पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुश्री ज्योति वर्मा व जिले के सभी विकासखंड समन्वयक रूपेश शर्मा, संजय सोलंकी, दारासिंह चौहान, कमल बामनिया, आपसिंह चौहान व लेखपाल मनोज राठौड़, सहायक जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।