प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरंजन जगत के दिग्गजों को किया याद

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को देश के विकास में भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग के प्रभावशाली योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने सिनेमा के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराने के लिए सिनेमा की मशहूर हस्ती राज कपूर को श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र फिल्म और मनोरंजन उद्योग की कई मशहूर हस्तियों की शताब्दी मना रहा है, जिनके योगदान ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बनाए रखा है। इस दौरान पीएम मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी की भी प्रशंसा की और उनकी आवाज को ‘जादुई’ और दिल को छू लेने वाला बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ने रफी के संगीत के साथ खुद को आज भी जोड़े रखा है।