अलीराजपुर । परंपरागत खेती छोड़ वैज्ञानिक तौर तरीके से खेती करना प्रारंभ किया तब से खेती की आय वृद्धि हो गई यह बात अलीराजपुर तहसील के ग्राम सेजगाव के किसान श्री दशारीय पिता डूंगर सिंह ने कही । उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिक तौर तरीके से खेती करने से खेती का उत्पादन भी बढेगा और आय में भी वृद्धि होगी । 2018 से कृषि विस्तार अधिकारी से जानकारी एकत्रित कर बीज उपचार , खेत उपचार , मौसमी फसलों का चयन ,  उर्वरक  का उपयोग एवं चयन आदि कि उनकी द्वारा दी गई सलाह अनुसार तकनीकी खेती से  ग्रीष्म ऋतु में तरबूज एवं  सब्जी का भी उत्पादन करना प्रारंभ किया । जिससे खेती के माध्यम से अच्छा उत्पादन होने लगा  और साथ ही फसलों का बाजार मूल्य भी अधिक प्राप्‍त हुआ । उन्होंने बताया कि खेती के साथ साथ पशु पालन भी किया। आज उनके पास मुर्रा भैंस , बकरियों एवं मुर्गी की अलग अलग प्रजाति है , जिससे दैनिक जीवन की रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति होने लगी ,  खेती से होने वाली आय की बचत करना संभव हो पाया है । इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने सामाजिक स्तर में सुधार किया साथ ही आस पास के लोगों के लिए एक आदर्श स्थापित किया। श्री दशारीय ने शासन द्वारा संचालित कृषि विभाग एवं पशु  विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि  अन्‍य कृषकों को भी शासन की योजना का लाभ लेकर अपने जीवन में विकास की और अग्रसर होना चाहिए।