जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज औरिया स्थित नवीन मटर मंडी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि मटर से भरे हुये वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें, साथ ही किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसानों से मंडी की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की और कहा कि नवीन मटर मंडी को व्यवस्थित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही हैं। आगामी समय में किसानों के लिये यह मंडी बहुत ही सुविधाजनक तथा व्यवस्थित होगी।