नीमच l प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमचजिले के नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।         

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहाकि प्रदेश एवं जिले के नागरिकों को वर्ष-2025 में प्रत्येक क्षैत्र में विकास का ओर अधिक लाभ प्राप्त होगातथा शासन के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से समाज के हर एक वर्ग के लोगों को खुशहाली एवं सुख समृद्धि मिलेगी। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियोंअधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक बधाई दी हैं।