भोपाल l अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने नववर्ष-2025 के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मंत्री श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और उल्लास लेकर आये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि विभिन्न योजनाओं लाभ पात्र लोगों को मिले।