प्रीति शुक्ला ही होगीं नर्मदापुरम भाजपा जिलाध्यक्ष

नर्मदापुरम जिले में भाजपा का जिला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है अभी हाल ही में नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के कुछ मंडल अध्यक्षों, दो विधायक,सांसद और राज्य सभा सांसद की प्रदेश भाजपा कार्यालय और मोहन सरकार में एक कद्दावर मंत्री के निवास पर सक्रियता ने भीषण ठंड में भी नर्मदापुरम जिले की राजनीति का का पारा गर्मा दिया है हालांकि विधायक ,सांसद और राज्यसभा सांसद क्षेत्र के विकास के संबंध में सामान्यतः मंत्रियों से मिलते रहते हैं लेकिन संगठन के चुनावी माहौल में इनके मंत्री के निवास पर जाने के बाद से ही नर्मदापुरम जिले में जिला अध्यक्ष की कमान किसे मिलेगी ,इसके कयास लगने लगे हैं l राजनैतिक जानकारों की माने तो मंत्री, सांसद , राज्य सभा सांसद और दो विधायक (तीन भी हो सकते हैं) मिलकर जिसका नाम जिलाध्यक्ष के लिए रखेंगें वह नाम आसानी से फाइनल हो जाएगा l सूत्रों की माने तो महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला के नाम पर अंदरूनी सहमति बन चुकी है अब सिर्फ घोषणा की औपचारिकता शेष है हालांकि यह अंदर की बात है l