किसान संघ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

जबलपुर l कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड, उप संचालक कृषि श्री एसके निगम सहित कृषि संबद्ध विभागों के जिला अधिकारी व किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसान संघ के सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि कृषि क्षेत्र में जबलपुर जिला का एक अलग पहचान है, अत: 2047 तक जिले में कृषि क्षेत्र के लिये उन्नति के लिये क्या-क्या आवश्यक है, इस पर विचार करें और इस संबंध में सुझाव भी मांगे। इसके साथ ही किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कहा कि किसानों के बेहतरी के लिये प्रशासन सदैव तत्पर है। बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों के आंकलन के लिये उन्होंने सर्वे कराने का निर्देश भी दिया। वहीं वर्तमान में चल रहे उपार्जन प्रक्रिया के तारतम्य में कहा कि उपार्जित धान की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। उपार्जित धान के ट्रांसपोर्टेशन कर उन्हें वेयर हाउस में सुरक्षित रखने तथा मिलर्स द्वारा उठाव कराने को कहा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने मुख्य रूप से कहा कि किसानों का भुगतान समय पर हो जाये, वेयर हाउस या मिलर्स के कारण उनका भुगतान न रूके। उन्होंने कहा कि गीली धान को छोड़कर शेष उपार्जित धान का एक्सेप्टेंश जारी हो जाये। साथ ही कहा कि किसान अपने धान को सुखाकर विक्रय के लिये खरीदी केन्द्र में लायें, उपार्जन की अवधि की चिंता न करें, इसे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया जायेगा। किसान पदाधिकारियों ने उपार्जन केन्द्र पर तुलाई व सिलाई के राशि लेने, कृषि कार्य में लगे मोटर पंपों के बिजली बिल ज्यादा आने, रिंग रोड में पानी निकासी के लिये पुलिया बनाने, जैविक उत्पाद के विक्रय के लिये बाजार हाट की व्यवस्था तथा लोगों के पलायन रोकने व कृषि कार्य को प्रोत्साहन करने के संबंध में अपनी बात रखी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसान पदाधिकारियों से किसानों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये, वहीं उनके सुझावों पर सकारात्मक कार्य करने के लिये आश्वस्त किया।