कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में ई-मंडी योजना प्रारंभ

बुरहानपुर l म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल एवं राज्य कृषि विपणन बोर्ड इंदौर संभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2025 से कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में ई-मंडी योजना प्रारंभ की गई है। कृषि उपज मंडी समिति सचिव श्री हरेन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया कि, मंडी समिति द्वारा प्रथम दिवस कृषि उपज आवक की 12 गाडियों की ई-मंडी योजना के तहत ऑनलाईन प्रवेश एवं निलामी प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाईन अनुबंध पर्ची जारी की गई। ब्रिकी प्रमाणक पत्र ऑनलाईन जारी किया गया। उक्त कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रेणुका अनाज मंडी प्रांगण प्रभारी श्री ज्ञानदेव पाटील, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री गिरीष शाह, व्यापारी संघ सचिव श्री अशोक शाह, व्यापारी श्री दीपक जैन, श्री अमरजीत लांबा, श्री सुभाष शर्मा, श्री संजय चौधरी एवं समस्त मंडी स्टॉफ व कृषकगण उपस्थित रहे।