हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को नर्मदापुरम् संभाग के तीनों जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत की गई कार्यवाही की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने हरदा की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया से हरदा शहर में जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरणों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, वन मण्डल अधिकारी श्री अनिल चौपड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि हरदा में जनकल्याण अभियान के तहत अधिकारी कर्मचारियों के दल घर-घर जाकर आवेदन ले चुके हैं। आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता के आधार पर आवेदकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होने कहा कि नागरिकगण जनकल्याण अभियान के तहत लगे शिविरों से काफी खुश है क्योंकि उन्हें आवेदन देने के लिये कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। घर घर जाकर या शिविरों के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जिले में जनकल्याण अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही के बारे में बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर संभाग के विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र के विजन डॉक्यूमेंट 2047 के संबंध में जानकारी ली। उन्होने संभाग के सभी कलेक्टर्स व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिये अलाव व मुसाफिरों के लिये रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। उन्होने ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को हतोत्साहित करते हुए मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये भी कहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मूंग उत्पादन में रासायनिक खाद के अत्यधिक प्रयोग से कैंसर जैसी बीमारियां इस क्षेत्र में काफी बढ़ रही है। उन्होने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से जनकल्याण अभियान के दौरान गांवों में रात्रि विश्राम करने के लिये भी कहा।