केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ की परियोजनाएं

नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को क्रियान्वित करेगी। इससे पूरी दिल्ली की सूरत बदल जाएगी। उन्होंने दिल्ली के परिवहन तंत्र को बेहतर बनाने और शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा, इन प्रस्तावों को लागू करने पर दिल्ली में बाहर से आने वाले वाहनों का दबाव कम होगा। यातायात जाम की समस्या ने निजात और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। नमामि गंगे योजना के तहत, हमारे पास यमुना को साफ करने की कुछ योजनाएं हैं। हम सीवेज के पानी को यमुना में जाने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। क्योंकि दिल्ली सरकार परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, इसलिए कुछ काम अभी भी होने बाकी हैं।