विदिशा। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने लटेरी में मुख्यमंत्री जी के प्रवास के मद्देनजर किए जाने वाली व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया है। इससे पहले प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल का शमशाबाद की ग्राम पंचायत नहरयाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। यहां प्रभारी मंत्री ने पेयजल आपूर्ति के लिए क्रियान्वित नलजल योजना के कार्यो के संबंध में जानकारियां प्राप्त की है।

                प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री जी के प्रवास हेतु किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में लटेरी की चैरसिया पैलेस गार्डन में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल होकर जानकारियां सांझा की है। इस अवसर पर सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने प्रभारी मंत्री के साथ-साथ कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रेबासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशीशमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार करते हुए आयोजन के उद्धेश्यो व व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला है।

मंच व हेलीपैड

                मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के लटेरी प्रवास के दौरान आयोजित लोकार्पणशिलान्यास व हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउण्ड परिसर के पीछे किए जा रहे प्रबंधो का प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने भ्रमण कर जायजा लिया और व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

                प्रभारी मंत्री श्री पटेल को मंचीय बैठक व्यवस्था व हेलीपैड पर किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने बिन्दुवार जानकारियां सांझा की।

                प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल के निरीक्षण भ्रमण के दौरान सिरांेंज विधायक श्री उमाकांत शर्माकुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रेबासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशीविदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिविभिन्न विभागो के अधिकारीकर्मचारीगणमान्य नागरिक मौजूद रहें।