कीट प्रबंधन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सीहोर l केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन इंदौर द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा एनपीएसएस के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं कृषको को एनपीएसएस मोबाइल एप के माध्यम से एकीकृत कीट प्रबंधन के लिये एप की उपयोगिता बताई गई। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से कृषक कीट पूर्वानुमान, नवीनतम एआई/एमएल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके कीट हमले से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिए तत्काल समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रणाली के द्वारा कृषक रोगों और कीटो की फोटो अपलोड करके उचित प्रबंधन जान सकते है। आयोजित प्रशिक्षण में कृषि उप संचालक श्री केके पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कुमार जाट, श्री अवेंद्र यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।