कृषि स्थाई समिति की हुई बैठक

पन्ना। जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति के सभापति संतोष यादव की अध्यक्षता में आज किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कृषि स्थाई समिति की बैठक हुई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव भी उपस्थित रहे। बैठक में सभापति और सदस्यों ने एनएफएसएम योजना में प्रदाय बीज मिनी किट इत्यादि के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान वर्ष 2024-25 के खरीफ व रबी कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के प्राप्त लक्ष्यों का विकासखण्डवार आवंटन प्रस्ताव अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। रबी कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को बीजों का यथासंभव वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उप संचालक ए.पी. सुमन ने बैठक का संचालन कर विभिन्न येाजनाओं में जिले को प्राप्त लक्ष्य की जानकारी दी। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. डी.पी. तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारी कृषि पवई ओ.पी. तिवारी, सहायक संचालक उत्तम सिंह बागरी तथा विकासखण्ड से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।