कृषि मंत्री श्री कंषाना आज वायुयान से नीमच आएंगे

नीमच l प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना आज 4 जनवरी को नीमच आएंगे। श्री कंषाना आज 4 जनवरी 2025 को प्रात:11 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर, दोपहर 12.05 बजे नीमच हवाई पट्टी आएंगे और दोपहर 12.10 बजे टाउन हॉल गांधीवाटिका नीमच के पास जिला गुर्जर समाज के नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद नीमच से अपरान्ह 3 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।