भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की केजरीवाल को खुली चुनौती.., उम्मीद है वह भागेंगे नहीं

नई दिल्ली l विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सीट से भागेंगे नहीं। भाजपा ने आज आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसने वर्मा को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया। प्रवेश वर्मा बीजेपी के पूर्व सांसद हैं. उन्होंने 2014 से 2024 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।