विधि - विधान से संपन्न हो रही है महाराज अग्रसेन की महाआरती

भोपाल l अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक एवं आराध्य देव अग्रसेन महाराज और कुलदेवी महालक्ष्मी की महीने के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया था, जिसका क्रम निरंतर जारी है। उसी क्रम को यथावत रखते हुए आज आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में दसवीं महाआरती की गई। सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी अग्रबंधुओं ने भगवान अग्रसेन महाराज एवं मां कुलदेवी महालक्ष्मी की आरती की। आरती की जजमानी ओमप्रकाश अग्रवाल (संपादक अग्रसत्ता पत्रिका) द्वारा की गई।
मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि महाआरती सभी अग्रबंधुओं के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन से सफल हो रही है। महाआरती से अग्रवाल समाज में जो जागृति, उत्साह एवं उमंग का माहौल है वह देखते ही बनता है। महाआरती में भोपाल में निवासरत विभिन्न क्षेत्र के अग्रबंधु सपरिवार शामिल होते है। आरती में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, विजेता को मुकेश गोयल एवं डॉ. अंकुर अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
आरती में मध्यप्रदेश अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मित्तल, सुनील गर्ग, गोविन्द्र गोयल, मुकेश गोयल, महावीर गर्ग (मामा), शरद अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, धीरज अग्रवाल, आर.पी. गुप्ता, सोनू गोयल, मनोज अग्रवाल (दीवानगंज), कैलाश अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित मित्तल, होरीलाल गर्ग, राहुल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, निशा गुप्ता, मोना अग्रवाल, डॉ. रश्मि अग्रवाल (महिला प्रदेश अध्यक्ष), मंजू गुप्ता, रानी मित्तल, सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित हुए।