कृषि विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियों पर जिले में हुए समग्र विकास का परिदृश्य

बड़वानी / उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि एक वर्ष की उपलब्धियों पर बड़वानी जिले में हुए समग्र विकास का परिदृश्य हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (माईक्रो ईरिगेशन) योजना पर ‘‘ ड्राप मोर क्राप ‘‘ के तहत वर्ष 2024-25 में स्पिंकलर एवं ड्रिप हेतु प्राप्त आवंटन 164 लाख के विरुद्ध 158.20 लाख का व्यय किया गया। कुल 554 कृषकों को लाभांवित किया गया, जिसमे स्प्रिंकलर सेट 305, ड्रिप सिस्टम 186 एवं मिनी स्प्रिं कलर 68 अजा, अजजा एवं सामान्य वर्ग के लघु, सिमांत कृषको के लिए 55 प्रतिशत एवं बड़े कृषको के लिए 45 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान दिया गया है। इसी प्रकार मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की वार्षिक उपलब्धियों में जिले की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा नमूना परीक्षण खरीफ वर्ष 2024-25 में प्रदाय 18069 लक्ष्यों के विरुद्ध 18069 शत- प्रतिशत मृदा नमूनों का एकत्रीकरण कर विश्लेषण कार्य कर स्वाईल हैल्थ कार्ड किसानों को स्वाईल हेल्थन कार्ड वितरित किये गये हैं एवं पोर्टल पर 18069 स्वाईल हैल्थ कार्ड ऑनलाईन जनरेट भी कर दिये गये है। इस प्रकार नवीन निर्मित 07 मृदा परीक्षण प्रयोगाशालाएं जो कुछ वर्ष से संचालित नहीं थी। म०प्र० शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के पृथक से विज्ञप्ति जारी कर मार्गदर्शी निर्देशों तथा राज्य स्तर से एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से युवा उद्यमियों/संस्थाओं से आंमत्रित जिले के लिये प्राप्त आवेदनों में युवा उद्यमियों के 95 तथा संस्थाओं के 14 आवेदनों का परीक्षण कर वरीयता, मेरिट आधार पर क्रियान्वयन एजेंसियों से 06 संस्थाओं एवं 01 युवा उद्यमियों का चयन कर आवंटन कार्यादेश जारी किया गया है। नवीन निर्मित विकासखंड स्तरीय 07 मिटटी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ तथा संचालित कराया जाकर मृदा नमूना परीक्षण शुरू कराना है अनुबंध के उपरांत 01 माह में प्रयोगशालाएं हस्तांतरित की जाकर मिट्टी नमूना विश्लेषण की कार्यवाही युवा उद्यमियों / संस्थाओं के माध्यम से की जावेगी। जो कृषको को भविष्य में विकासखण्ड स्तर पर ही मृदा नमूना परीक्षण उपरान्त स्वाईल हेल्थ कार्ड उपलब्ध होगा। खरीफ 2024 अंतर्गत रासायनिक उर्वरक वितरण लक्ष्य 109000 मेट्रिक के विरूद्ध विभिन्न स्त्रोतों से कुल 118091 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध्ता है एवं 96767 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण हुआ, 21324 मेट्रिक टन शेष है । गतवर्ष खरीफ 2023 में कुल 91880 मेट्रिक टन वितरण हुआ था और इसी अवधी तक 90569 मेट्रिक टन वितरण हुआ जो गतवर्ष की तुलना में 105 प्रतिशत है। रबी 2024-25 अंतर्गत रासायनिक उर्वरक वितरण लक्ष्य 51050 मेट्रिक टन के विरूद्ध विभिन्नी स्त्रो तों से कुल 60170 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्धता है, जो गतवर्ष की तुलना में 118 प्रतिशत है एवं 43689 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण हो चुका है, 16481 मेट्रिक टन शेष है एवं नियमित आपूर्ति की जा रही है ।गतवर्ष रबी 2023-24 में कुल 55270 मेट्रिक टन वितरण हुआ था और इसी अवधी तक 38050 मेट्रिक टन वितरण हुआ था, जो गतवर्ष की तुलना में 114 प्रतिशत है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत, कृषि उन्नति योजना के घटक सब मिशन ऑन सीड एण्ड प्लाटिंग मटेरियल अन्तर्गत बीजग्राम कार्यक्रम रबी 2024-25 में एफआरए अन्तर्गत वन पट्टाधारी कृषकों हेतु 185 किसानों को गेंहु बीज 303 वितरीत किया गया है एवं विभिन्न योजनाओं अंतर्गत फसल प्रदर्शन 355, बीज वितरण 598, मिनीकीट 455, स्प्रिंकलर 70, पाईप लाईन 46, ड्रीप 42, मल्टींफ्रेम बखर 130, नलकूप खनन 10 एवं अन्य 989 इस प्रकार कुल 2695 अनुसूचित जनजाति के वन पट्टाधारी कृषको को लाभान्वित किया गया है।