पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना- राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल

अनूपपुर l प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल ग्राम सुशासन भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। उन्होंने अटल ग्राम सुशासन भवन की सौगात बहुत ही सौभाग्य की बात है। इस भवन का 37 लाख 49 हजार रूपये की राशि से निर्माण होगा तथा अटल ग्राम सुशासन भवन माडल भवन के तर्ज पर बनाया जा रहा है, ताकि सुविधा के बीच गाँव के लोग व पंचायत प्रतिनिधि बैठकर विकास की कार्ययोजना तैयार कर सके। अटल ग्राम सुशासन भवनों का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा किया जायेगा।
प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बहेराबांध में अटल ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवन) के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत बहेरा बांध में 37.49 लाख रुपए से निर्माण हो रहे अटल ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवन) का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत हितग्राही प्रेमवती साहू को 20 हजार का हितलाभ प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रिंकू रामजी मिश्रा, जनपद सदस्य श्रीमती गेंदिया सिंह श्याम, सरपंच श्री मनमोहन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर सुश्री उषा किरण गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।