विदिशा l केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधंन केन्द्र इंदौर के फसल विशेषज्ञ श्री एवन यादव द्वारा उप संचालक कृषि कार्यालय में राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली पर फसलों में लगने वाले हानिकारक कीटों के प्रबंधंन पर कार्यशाला का आयोजन कर विभागीय अधिकारियों एवं उपस्थित कृषकों को फसलों के हानिकारक कीटों की पहचान कर उपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यशाला में फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों की पहचान हेतु एआई मॉडल आधारित एप की भी जानकारी दी गई जो कि 61 फसलों के महत्वपूर्ण कीटों, रोगों की पहचान करता है। जिसे विभागीय अधिकारी एवं कृषक भी अपने मोबाईल में डाउनलोड कर कृषि विशेषज्ञों से फसल सुरक्षा की सलाह ले सकते हैं।