समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे सहकारिता का लाभ

बड़वानी/ केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की मंशा अनुसार सहकारिता से समृद्धि लाने के लिए समाज के अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति तक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन एवं बैंक से संबद्ध बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं की योजनाओं का लाभ पहुंचे उक्ताशय के विचार मंगलवार को जिला स्तरीय ग्राहक जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर पर खरगोन/बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा व्यक्त किये गये। उन्होनें कहा कि बैंक कार्यक्षेत्र के किसानों एवं ग्राहकों तथा उनके पिता सहित वह स्वयं भी सहकारी बैंक से ऋण लेते रहे है तथा नियमित रूप से उसकी अदायगी करते रहे है जिसका ही परिणाम है, कि खरगोन जिला सहकारी बैंक आज प्रदेश में अग्रणी सहकारी बैंक के नाम जानी जाती है। इस अवसर पर सांसद के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान जैसी अनुठी पहल के लिए बैंक प्रबंधन की इस प्रशंसा की गई तथा आव्हान किया गया कि जिले के अधिकाधिक व्यक्ति सहकारी बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं का लाभ उठायें। जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले के द्वारा कहा गया कि ग्राहक जागरूकता अभियान अंतर्गत बैंक तथा समितियों के अधिकाधिक कर्मचारी तथा अधिकारी किसानों तथा ग्राहकों तक पहुंचे ताकि उनकों बैंक की योजनाओं का लाभ मिल सकें। बैंक के भुतपूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र भावसार के द्वारा सहकारी बैंक की दो दशको की उपलब्धियों को बताते हुये कहां गया कि इसका श्रेय बैंक के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारीयों को जाता है। खरगोन जिला सहकारी बैंक को इन्हीं उपलब्धियों के कारण राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर सम्मानित किया गया है यह हमारे लिए गौरव की बात है। कार्यकम की शुरूआत में बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाऐं एवं अमानत योजनाऐं है, जो अन्य बैंको की तुलना में आकर्षक है किन्तु उनका व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण उनका अपेक्षित लाभ किसानों एवं ग्राहकों के द्वारा नहीं लिया जा पाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा ग्राहक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो एक माह तक निरंतर बड़वानी जिले के कार्यक्षेत्र में पहुंचकर बैंक की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें तथा बैंक की डायलर टोन का शुभारंभ किया गया। प्रबंध संचालक के द्वारा यह बताते हुए कि अमानतों पर जिला सहकारी बैंक वर्तमान में सर्वाधिक ब्याज 8.60 प्रतिशत दे रहा है. अतः अधिकाधिक अमानतों को जिला सहकारी बैंक में जमा कर उसका लाभ उठाये। बैंक स्थापना दिवस पर लोकार्पित की गई योजना रूफ टॉप सोलर सिस्टम योजना के बारें में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बड़वानी में बैंक का नवीन भवन बनाए जाने के संबंध में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में बैंक प्रबंध संचालक के द्वारा उन्हें अश्वस्त किया गया कि बहुत ही शीघ्र बड़वानी में भव्य एवं सर्वसुविधा युक्त बैंक भवन बनाऐ जाने की कार्यवाही की जावेगी इस पर कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों, बैंक ग्राहकों, जन प्रतिनिधियों एवं बैंक तथा संस्था कर्मचारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यकम में बड़ी संख्या में कृषक, ग्राहक एवं जगदीश मुकाती, वासुदेव मुकाती, विजय वास्कले, बद्री भाई कोटवाल, चन्दशेखर यादव पूर्व संचालक बैंक, योगिता वर्मा सहायक आयुक्त सहकारिता, प्रदीप रावत वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, बैंक प्रबंधक अनिल कानुनगों, जिला नोडल अधिकारी, खेमचन्द्र सोलंकी, क्षेत्रीय अधिकारी संजय शर्मा, ललित भावसार, हितेशपाटीदार, राजेश पाटीदार, सुरेश यादव, तुकेशजी, पुनित तारे, विनोद पाटीदार सहित बड़वानी जिले की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक संस्था प्रबंधक उपस्थित थे।