अबतक जिले में समर्थन मूल्य पर हुई 4 सौ 20 क्विंटल कपास की खरीदी

अलीराजपुर । उपसंचालक कृषि विभाग श्री सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सी.सी.आई.) द्वारा निविदा स्वीकार करने के पश्चात जिले को कपास खरीदी की अनुमति प्रदान की गई है । इसके पश्चात अलीराजपुर जिला की कृषि उपज मंडी समिति जोबट मे दिनांक 2 जनवरी 2025 से कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सी.सी.आई.) द्वारा 7 हजार 4 सौ 21 रूपय प्रति क्किंटल के समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी प्रारम्भ की गई । अब तक कुल 420 क्विंटल कपास खरीदी की गई । उन्होने बताया कि कपास का बाजार मूल्य 7 हजार 1 सौ रूपय के आस पास है साथ ही पूर्व में सर्मथन मूल्य पर विक्रय करने के लिए जिले के बाहर कृषकों को जाना पडता था । शासन द्वारा दी गई इस अनुमति से जिले में ही विक्रय करना संभव हुआ है , जिससे समय के साथ साथ आर्थिक बचत भी संभव हो रही है ।