अमानक बीज के जिले में क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध

सतना। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि एग्रीवेल क्रॉप सीड्स प्रा. लिमि. मेड़चल मलकाजगिरी हैदराबाद का सरसों बीज किस्म एसीएचएम 7707, टीएल मे. कुशवाहा बीज भण्डार सिंहपुर, अजीत सीड्स प्रा. लि.मि. चितगांव, औरंगाबाद का गेहूं बीज किस्म अजीत-349, टीएल मे. गुरू कृपा बीज भण्डार नागौद, ब्रूनसीमा क्रॉप साइन्स प्रा. लि.मि. लखनऊ उ.प्र. का सरसों बीज किस्म-बीआर 99 एम, टीएल मे. कुशवाहा बीज भण्डार सतना कैम्प रामनगर, उन्नत सीड्स एण्ड एग्रीटेक महराजपुरा ग्वालियर का गेहूं बीज किस्म- जीडब्ल्यू-322, सी/एस-बी मे. शिवालय कृषि केन्द्र बडखुरा उचेहरा एवं अरिहंत एग्रो सीड्स ग्राम गोनसा न्यू रिंग रोड उज्जैन का गेहूं बीज किस्म-एचआई-8759, सीआई मे. आदर्श किसान बाजार बिरसिंहपुर में रबी 2024-25 के लिए भण्डारण कराया गया था। बीज का नमूना संकलित कर परीक्षण कराने के उपरांत बीज अमानक स्तर का पाया गया है। अमानक स्तर के बीज के भण्डारण पर बीज अधिनियम 1966 की धारा 7 (बी) व बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत बीज कंपनियों के अमानक बीज किस्मों का जिले में क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। सतना और मैहर जिले के बीज निरीक्षक/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन कंपनियों द्वारा अमानक बीज किस्मों का भण्डार एवं वितरण न किया जाये। निर्देश के उल्लंघन पर संस्था व कंपनियों के विरूद्ध बीज अधिनियम तथा बीज नियंत्रण आदेश के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।