भोपाल । आज सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही प्रतिभाओं का सम्मान किया गया l सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह के आयोजन का यह 21वां वर्ष है। समारोह में अचीवमेंट अवार्ड सुधीर सक्सेना (सम्पादक, दुनिया इनदिनों),सत्यनारायण तिवारी संपादक सम्मान विकास शुक्ला (न्यूज एडीटर, दैनिक भास्कर, भोपाल) सत्यनारायण तिवारी सम्मान  राधेश्याम दांगी (ब्यूरो चीफ, दैनिक भास्कर, जबलपुर) श्रीमती रूबी सरकार (विशेष संवादादाता, दैनिक हरिभूमि, भोपाल) कपिल तुलसानी (संवाददाता, दैनिक जागरण, भोपाल) सत्यनारायण तिवारी खेल सम्मान सुश्री अंजलि सिंह, (अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर)इलेक्ट्रानिक मीडिया सुनील व्यास ( कैमरामेन, पब्लिक वाणी)छायाकारअवध नारायण चौकसे (छायाकार, स्वदेश, भोपाल)

जिन ट्रेड यूनियन नेताओं को सम्मानित किया गया उनमें स्व. श्री प्रमोद हजारे (उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति, भोपाल )श्री रतीश मौर्या (संगठन सचिव, एन.टी.पी.सी. एक्स एम्प्लाइज़ वेलफेयर एसोसिएशन, नई दिल्ली)
धर्मेन्द्र दाहट( वरिष्ठ सचिव, ऐबू केन्द्रीय कार्यकारिणी, बी.एच.ई.एल. भोपाल) एन.आर. शर्मा ( ट्रेड यूनियन लीडर, बी.एच.ई.एल. भोपाल)भानु प्रकाश तिवारी ( रंगकर्मी एवं ट्रेड यूनियन लीडर) अरविंद शर्मा ( पूर्व अध्यक्ष भण्डार गृह निगम सहकारी साख समिति)अशोक नेमा ( उपाध्यक्ष एम.पी. एग्रो यूनियन, सिवनी) l वही आज एमपी स्टेट एग्रो कार्पोरेशन कर्मचारी संघ द्वारा स्व. श्रीमती लता संतानी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में श्रीमती सुलेखा भट ( ग्वालियर राजघराने की मूर्धन्य गायिका) श्रीमती शिरोमणि शर्मा (पार्षद, नगर निगम भोपाल)डॉ. रचना गुप्ता (एम.बी.बी.एस., डी.पी.एम.)श्रीमती ज्योति रात्रे (राष्ट्रीय पर्वतारोही)श्रीमती हर्षा भोंडवे (संयुक्त महाप्रबंधक, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड) को सम्मानित किया गया l सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि सत्यनारायण तिवारी सम्मान 21 वर्ष की तब और तपस्या है और यह निरंतर चलती रहनी चाहिए l उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नीचे बुलाया गया है मैं स्वयं सम्मानित महसूस कर रहा हूं l इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो की सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है, यह गौरव की विषय है l स्थान छोटा जरूर हो सकता है लेकिन यह कार्यक्रम बहुत बड़ा है l ऐसे आयोजन को निरंतर जारी रखने के लिए मैं कार्यक्रम के संयोजक चंद्रशेखर परसाई जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं l