वन, पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

भोपाल l वन, पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज के दिन देश को आजादी दिलाने वाले अमर स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ। राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि राष्ट्रीय गर्व एवं अभिमान के इस पावन अवसर पर हम सब राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लें।
वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने प्रदेश की वन सम्पदा की समृद्धि और वन, वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिये मिलकर योगदान दें।